रैपुरा: किसान का साथी बना खौफ का कारण, सर्प मित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
Raipura, Panna | Sep 16, 2025 सुडौर में रमेश साहू के घर में सोमवार शाम करीब 4 बजे धामन प्रजाति का किसान मित्र सर्प घुस आया। अचानक सांप दिखने से घर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी राजुल कटारे के निर्देशन पर सर्प मित्र धीरेन्द्र सोनी मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद धीरेन्द्र सोनी ने सांप को सुरक्षित पकड़कर रेस्क्यू किया।