महिदपुर: दीपावली पर समाजसेवी विजय सिंह गौतम ने नगर के बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को मिठाई और पटाखे बांटे
दीपावली के पावन पर्व पर महिदपुर नगर में समाजसेवी विजय सिंह गौतम ने दिखाया इंसानियत का सुंदर उदाहरण।उन्होंने नगर के कई मोहल्लों में जाकर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को मिठाई और पटाखे वितरित किए।लोगों के चेहरों पर खुशियाँ झलक उठीं,हर कोई बोला यही है असली दीवाली, जब किसी के चेहरे पर मुस्कान लाई जाए।विजय सिंह गौतम के इस सामाजिक कार्य की पूरे नगर में सराहना की