जयसिंहनगर: छकता में हिट एंड रन, सड़क पर घायल युवक पड़ा रहा, लोग बनाते रहे वीडियो
जिले के अंतिम छोर में स्थित सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्यौहारी-बनसुकली मार्ग स्थित छकता इलाके में सोमवार की दोपहर 1:30 बजे एक दर्दनाक हिट एंड रन हादसे का मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। युवक का शव कई घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा।