नीमच: नीमच के 11 माह के बालक को ग्वालियर के दंपति ने गोद लिया
सोमवार को शाम 7:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयासों से शिशु गृह नीमच में 10 माह से आश्रय ले रहे परित्यक्त बालक विजय परिवर्तित नाम को नया परिवार मिल गया। अस्पताल में जन्म के बाद मां द्वारा छोड़े गए इस बच्चे को सभी औपचारिकताएं पूरी कर CARA पोर्टल के