बागपत: हमीदाबाद उर्फ नयागांव स्थित हाइवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर
Baghpat, Bagpat | Sep 15, 2025 हमीदाबाद उर्फ़ नयागांव निवासी अफसर के मुताबिक सोमवार को करीब 11बजे हमीदाबाद उर्फ़ नयागांव स्थित हाइवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने राग साइड में आकर बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में साकिर और साकिब मेरठ गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण की सूचना पर कोतवाली बागपत पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की।