परतापुर- गढ़ी नगरपालिका क्षेत्र के मोरडी में स्थित डम्पिंग यार्ड को लेकर लोगो मे आक्रोश दिखा। शुक्रवार दोपहर 2 बजे गढ़ी कॉंग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिह वाघेला के नेतृत्व में ,डम्पिंग यार्ड के आसपास बसे लोग ढोल ओर ताशे लेकर बजाते हुए रेली के रूप में गढ़ी उपखंड कार्यालय पहुचे। जहा पर गढ़ी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा। और आंदोलन की चेतावनी दी गई।