रतलाम थाना डीडीनगर अंतर्गत घटित डिजिटल अरेस्ट सायबर ठगी के प्रकरण में सायबर सेल द्वारा सूचना के उपरांत की गई त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप फरियादी से ठगी गई राशि में से 11 लाख रुपए सायबर फ्रॉडस्टर्स के अकाउंट में फ्रिज करवाए गए थे। आज दिनांक 08.01.26 को माननीय न्यायालय द्वारा उक्त राशि फरियादी के खाते में लौटने के आदेश जारी किए गए।