भीषण ठंड में हजारीबाग यूथ विंग ने 850 जरूरतमंदों को पहुंचाया राहत। हजारीबाग:हजारीबाग यूथ विंग का शीतकालीन राहत अभियान पूरी सक्रियता के साथ जारी है। रविवार को लक्ष्मी सिनेमा हॉल कैंपस में 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए, जबकि अब तक 850 लोगों को राहत मिल चुकी है। रात्रि सेवाओं के जरिए अचानक जरूरतमंदों तक भी सहायता पहुँचाई जा रही है।