बदनावर -ग्राम जालोदखेता की ओर जाने वाले प्रधानमंत्री सड़क का मरम्मत का कार्य कुछ दिन पहले किया गया था। लेकिन मरम्मत का कार्य जिस प्रकार से होना था नहीं हुआ इसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज की है ग्रामीणों ने बताया कि रोड के आजू-बाजू के सोल्डर भी व्यवस्थित ढंग से नहीं भरे गए साथी डामर की क्वालिटी भी ठीक नहीं है।