सोनपुर: @समस्या#सोनपुर के काली घाट स्थित नमामि गंगे घाट पर मिट्टी जमी, श्रद्धालु हो रहे हैं परेशान,टहलने वाले भी परेशान हैं
Sonepur, Saran | Aug 23, 2025 शनिवार को एक बजे एक समस्या सोनपुर में देखने को मिली है।जिसमे हरिहर क्षेत्र सोनपुर का नमामि गंगे घाट, जो पुराना गंडक पुल से लेकर कालीघाट श्मशान तक फैला है, बाढ़ उतरने के बाद मिट्टी से पट गया है।घाट की सीढ़ियों और स्टील बैरिकेडिंग तक मिट्टी में दब गई है, जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने में कठिनाई हो रही है।नगर पंचायत की ओर से हर साल कार्तिक मास में छठ से पहल