जामताड़ा: तिलाबाद सहित विभिन्न मंदिरों में मां काली की प्रतिमा का हुआ विसर्जन, महिलाओं ने खेली सिंदूर होली
तिलाबाद सहित विभिन्न मंदिरों में स्थापित मां काली की प्रतिमा का बुधवार शाम 7:00 बजे विसर्जन किया गया इस दौरान विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने माता का श्रृंगार किया और एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर होली खेली महिलाओं ने बताया कि सिंदूर होली खेलकर एक दूसरे को सुहागिन रहने का आशीर्वाद देते हैं।