उधवा: पियारपुर बाजार में मुस्लिम समुदाय के न्याय अधिकार से जुड़े मामलों पर हुई महाबैठक
मुस्लिम समुदाय के न्याय अधिकार से जुड़े मामलों को लेकर उधवा प्रखंड क्षेत्र के पियारपुर बाजार में रविवार को पूर्वाह्न करीब 12 बजे मुत्ताहिदा मुस्लिम महाज उधवा के द्वारा महाबैठक का आयोजन किया गया। महाबैठक की अध्यक्षता मौलाना फारूक हुसैन शमसी तथा संचालन हाफिज सईद अख्तर ने किया। बैठक में मुख्य रूप से आमया व झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली आदि शामिल हुए।