बरेली: आबकारी विभाग बरेली की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्रवाई, तीन मामले दर्ज
Baraily, Raisen | Nov 27, 2025 रायसेन जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग बरेली ने तीन प्रकरण दर्ज किए। हरिजन मोहल्ला बाड़ी, विक्रम मड़ैया और नारादखेड़ा में दबिश देकर रतना बाई को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी अज्ञात हैं। कार्रवाई में 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 610 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया गया, जिसकी कीमत लगभग 68 हजार रुपए आंकी गई।