बैरिया: बारिश से सड़के बनी तालाब, जलजमाव से ग्रामीण परेशान — प्रशासन से की राहत की मांग #jansamasya
बैरिया। प्रखंड क्षेत्र के पखनाहा डुमरिया व सूर्यपुर पंचायत के सीमावर्ती इलाकों में हुई तेज बारिश और आंधी के कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है। बीते दिन हुई बारिश के चलते सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे बताया कि सड़क के दोनों ओर पानी भरा।