बैकुंठपुर: ग्राम अमरपुर पुलिया के समीप मवेशी से टकराकर गिरी स्कूटी सवार महिला शिक्षक, उपचार के लिए लाया गया अस्पताल
चिरमिरी से अपने घर बैकुंठपुर जा रही स्कूटी सवार महिला शिक्षक ग्राम अमरपुर में सड़क पर खड़े मवेशी से टकराकर गिर गई, दुर्घटना में महिला शिक्षक अनीता सिंह के सिर, कंधा व पैर में गंभीर चोट आई। घायल को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए बैकुंठपुर अस्पताल लाया गया है जहां घायल का उपचार किया जा रहा है।