मनेर: अदलचक के पास पुलिस ने छापेमारी कर 80 लीटर देसी शराब व एक बाइक की बरामद, मामला दर्ज
Maner, Patna | Nov 24, 2025 मनेर थाना क्षेत्र के अदलचक गांव के पास पुलिस ने सूचना पर छापामारी करते हुए 80 लीटर देसी शराब और एक बाइक को बरामद किया है। इस मामले में बिहटा स्थित डुमरिया के रहने वाले मनोज कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। सोमवार की देर शाम 7:45 के करीब कि मामला है।