उमरेठ: जमुनिया ढोलनखापा के बीच सड़क पर लहूलुहान बाइक सवार मिला, डायल 112 ने अस्पताल पहुंचाया, छिंदवाड़ा रेफर
उमरेठ के जुनिया और ढोलनखापा के बीच शुकवार को डेढ बजे एक बाईक सवार सडक पर लहुलुहान पडा मिला।उमरेठ की डायल 112 FRV 16 तत्काल मौके पर पहंुची। घायल को उठाकर अस्तपाल भेजा गया। अस्पताल में चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचाने में मदद की।FRV 16 के पायलेट सोनू चंद्रवंशी, सहयोगी स्टाफ सैनिक रामदास पवार मौके पर पहुंचे।