धार: धार जिले के धामनोद में पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की, ₹78 हजार की शराब व ₹7 लाख की कार जब्त
Dhar, Dhar | Sep 15, 2025 धार जिले की धामनोद थाना पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी कार जब्त की है। उपनिरीक्षक राहुल चौहान ने सोमवार दोपरह करीब 3 बजे बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर रात्रि में हाईवे पुलिस चौकी दुधी पर नाकाबंदी की गई।