पूरनपुर। स्थानीय मोहन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, निकट पुरानी स्टेट बैंक में संकुल स्तरीय आचार्य प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पीलीभीत संकुल के छह विद्यालयों सरस्वती शिशु मंदिर बीसलपुर, मझोला, बिलसंडा, साहूकारा पीलीभीत, संतराम सरस्वती शिशु मंदिर पीलीभीत तथा मोहन सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर पूरनपुर—के आचार्यों ने प्रतिभाग किया।