बाराचट्टी स्थित बाराडीह मोड़ पर पुल के नीचे अंडरपास, गजरागढ़ से डंगरा मोड़ तक रोड मरम्मत, भलुआ पंचायत के तेतरिया में कट की मांग, भगहर में फुट ओवर ब्रिज, बुमेर मोड़ के पास ओवर ब्रिज और जयगीर मोड़ के पास कट का निर्माण की मांग शुक्रवार को 2:00 बजे दिन में लिखित रूप से एन एच आई के परियोजना निदेशक से जनप्रतिनिधियों व जनता ने मांग की है।