छिबरामऊ: समधन में बिजली के लो वोल्टेज व अघोषित कटौती के कारण किसान ने खड़ी मक्का की फसल को ट्रैक्टर चलाकर किया नष्ट
लगातार बिजली की अघोषित कटौती व लों वोल्टेज से परेशान होकर किसान ने अपनी खड़ी मक्का की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर खत्म कर दिया। किसान ने बताया कि उसकी मक्का की फसल को पानी नही मिल पा रहा था। जिसके चलते सुख रही थी, फसल हजारों रुपये की लागत लगाकर तैयार की थी। फसल अब हुई बर्वाद छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के समधन में।