संपतचक: गौरीचक थाना ने चुनावी तनाव निवारण के लिए किया फ्लैग मार्च, शांति बनाए रखने का लिया संकल्प
पटना, 30 अक्तूबर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों की घोषणा से पहले गौरीचक थाना ने सोमवार को व्यापक फ्लैग मार्च आयोजित कर क्षेत्र में शांति और जन-आश्वस्ति बनाए रखने का संदेश दिया। आयोजन थाना अध्यक्ष अमित कुमार, एडिशनल एएसएचओ ravi कुमार, ASI कमल नयन गौतम, कुमार जितेंद्र और सुनील कुमार के नेतृत्व में हुआ और स्थानीय लोगों को शांतिपूर्ण व्यवहार का