इटवा: पूर्व मंत्री ने कोहड़ौरा में किराना स्टोर के गोदाम में आग लगने से क्षति की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर दी सांत्वना
पूर्व मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने नगर पंचायत बिस्कोहर के कोहड़ौरा में राम गोपाल गुप्ता के दुकान गुप्ता जनरल किराना स्टोर के गोदाम में आग लग जाने से भारी क्षति की जानकारी होने पर आज मौके पर पहुंचकर गुप्ता जी को सांत्वना दी और एस डी एम इटवा और तहसीलदार इटवा से बात कर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने को कहा।