मऊरानीपुर: मऊरानीपुर क्षेत्र में मोनिया नृत्य ने बांधा समां, बुंदेलखंड की संस्कृति हुई जीवंत
मऊरानीपुर क्षेत्र में दीपावली के बाद मोनिया नृत्य का आयोजन बड़े ही उत्साह और पारंपरिक अंदाज में किया गया।इस दौरान गांव-गांव और मोहल्लों में लोग मौन रहकर हाथों में डांडिया लेकर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत करते नजर आए।बुंदेलखंड की यह सांस्कृतिक परंपरा आज भी यहां के लोगों के दिलों में बसती है।भले ही आधुनिकता के दौर में यह परंपरा धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही ।