मोहम्मदी: सड़क हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ
लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के कोटरा में एक और हुआ सड़क हादसा, हादसे में बाइक चालक गम्भीर घायल व साथ मे थी लड़की को भी आई चोंटे, सूचना में पहुंची सेवा का जुनून की टीम व 112 पुलिस, सेवा का जुनून टीम द्वारा गम्भीर घायल को दिया गया प्राथमिक फ्री उपचार, जिसके बाद उन्हें अग्रिम इलाज हेतु एम्बुलेंस के सहारे भेजा गया सीएचसी पसगवां