मुज़फ्फरनगर: होटल में दबंगई, कर्मचारियों पर बेरहमी से बरसे थप्पड़-घूंसे, कर्मचारी हाथ जोड़कर मांगते रहे रहम, CCTV में गुंडई हुई कैद
थाना छपार क्षेत्र के हाइवे मार्ग स्थित एक होटल में दबंगई का मामला सामने आया है।होटल के अंदर घुसकर एक दबंग व्यक्ति ने कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की।घटना होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।फुटेज में साफ दिख रहा है कि दबंग पहले एक कर्मचारी को बेरहमी से पीटता है और फिर दूसरे कर्मचारी पर थप्पड़ों और घूंसों की बरसात कर देता है। ओर वह रहम की भीख मागते रहे