महावन: कस्बा राया के कटरा रेलवे फाटक को बंद करने के विरोध में व्यापारियों ने बाजार किया बंद, डीएम से की शिकायत #jansamasya
मंगलवार को राया पूर्वोत्तर रेलवे फाटक कटरा को बंद करने की तैयारी के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया मंगलवार को व्यापारियों ने कस्बा राया का बाजार बंद कर दिया और अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर निम्न समस्याओं की होने वाली शिकायत को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की जिसमें सभी व्यापारियों ने होने वाली समस्या के समाधान की मांग की