पीलीभीत: नजीरगंज में घर में घुसा बाघ, पड़िया को बनाया निवाला, गांव में दहशत का माहौल
सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव नजीरगंज में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों को जानकारी मिली कि एक बाघ गांव में घुस आया है। बताया जा रहा है कि बाघ देर रात गांव निवासी ग्रामीण के घर में प्रवेश कर गया और वहां बंधी पड़िया (बछिया) पर हमला कर दिया। बाघ के हमले में पड़िया की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी है।