लौरिया: लौरिया थाना क्षेत्र में दो सड़क हादसों में युवक और बच्ची घायल
बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लौरिया–बगहा मुख्य मार्ग में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक और एक बच्ची घायल हो गए। दोनों घायलों का उपचार लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।पहला हादसा उस समय हुआ जब लौरिया नगर पंचायत वार्ड संख्या-2 निवासी बसंत धागड़ के 22 वर्षीय पुत्र अरविन्द कुमार अपनी पल्सर बाइक से लौरिया से समान खरीदकर लौट रहे थे।