थराली: थराली के पास सड़क किनारे खड़े पिकअप लोडर से दो बाइक सवारों की हुई टक्कर, दोनों घायल
बुधवार सुबह 6 बजे मिली जानकारी में बताया कि आज मंगलवार शाम को अभ्युदय स्टोन क्रेशर सुनला थराली के समीप दो बाइक सवार व्यक्ति सड़क किनारे खड़े UK11 CA 2122 पिकअप लोडर से टकराकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर घायलों को 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली ले जाया गया, दुर्घटना में राहुल रावत निवासी चौंडा गंभीर रूप से घायल हो गया।