धामपुर: नहटौर क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवती सहित तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
रविवार की देर सांय करीब 7:00 बजे नहटौर के गांव धींगरपुर के पास अचानक निराश्रित गोवंश सड़क पर आने के दौरान बाईक सवार गांव कमालपुर के दिवाकर व गांव जहानाबाद की सलोनी घायल हो गए। इसके अलावा नहटौर के गांव दरबारपुर के पास बाइक सवार दरबारपुर राजवीर की बाईक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिसमें राजवीर घायल हो गया। घायलों को सीएचसी नहटौर में भर्ती कराया गया।