कांकेर: कांकेर जिले के कोकपुर गांव में दिनदहाड़े भालू के घुस आने से ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी, घटना का वीडियो हुआ वायरल
Kanker, Kanker | Nov 2, 2025 कांकेर जिले के कोकपुर गांव में दिनदहाड़े भालू के घुस आने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई घटना की सूचना के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है फिलाहाल भालू की तलाश जारी है इस बीच घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है जानकारी के मुताबिक कोकपुर गांव में आज दिनांक 2 नवंबर दिन रविवार दोपहर 12 बजे भालू आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच गया सड़कों पर भालू को घुमते देख इलाके मे