शहज़ादपुर: गांव बड़ी बस्सी में घर में घुसकर हमला करने के मामले में सरपंच समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
थाना शहजादपुर क्षेत्र के गांव बड़ी बस्सी में घर में घुसकर हमला करने के मामले में पुलिस ने सरपंच समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में घायल परिवार के सदस्यों के बयानों पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इसी मामले में बीती 31 अगस्त को सरपंच के भाई के बयान पर दूसरे पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था।