स्वार: सरकथल के पास मार्ग किनारे खड़े बिजली के पोल में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 16 घंटे 32 गांवों की बिजली आपूर्ति रही बाधित
Suar, Rampur | Oct 30, 2025 मसवासी बाजपुर मार्ग पर सरकथल गांव के पास अज्ञात वाहन ने हाई टेंशन पोल में जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण बिजली का हाई टेंशन पोल टूट गया जिसके 16 घंटे 32 गांव की बिजली आपूर्ति बाधित रही वहीं बिजली विभाग कर्मचारियों के द्वारा पोल को सही कराया गया और बिजली क्षेत्र में सुचारू की गई