बड़वानी: ओलंपिक सर्कल पर गलत दिशा में जा रही बाइक कार से टकराई, लड़की का पैर टायर में फंसा
बड़वानी शहर के ओलंपिक सर्कल पर हुआ हादसा, लोगों ने दौड़ लगाकर टायर में फंसा लड़की का पैर निकाला गया है।आज मंगलवार दोपहर 3 बजे सामने आया है दरअसल ओलंपिक सर्कल पर बाइक सवार लड़का -लड़की ने सर्कल से सिलावद रोड की और गलत साइड टर्न लिया, तभी रेवा सर्कल की ओर से आ रही कार से जा टकरा गए। बाइक पर पीछे बैठी लड़की का एक पैर बाइक के पिछले पहिये में बुरी तरह फंस गया।