पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया साइबर थाना ने साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ितों को वापस दिलाए रुपए
पूर्णिया साइबर थाना के द्वारा साइबर ठगी के पीड़ित रामदेव ऋषि,थाना जानकीनगर, जिला पूर्णियाँ निवासी को साइबर ठगी का 1,14,000/- रूपया वापस कराया गया। पुलिस प्रशासन के साइबर थाना के द्वारा मंगलवार को शाम के लगभग 5:00 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई जानकारी. रामदेव ऋषि ने साइबर थाना के द्वारा किए गए करवाई पर और रुपए वापस दिलाने के लिए साइबर थाना का आभार जताया