रोह: रोह बाजार से एक युवक महिला की सोने की लॉकेट लेकर हुआ फरार, महिला का रो-रो कर बुरा हाल
Roh, Nawada | Nov 25, 2025 रोह बाजार से एक महिला का सोने का लॉकेट लेकर एक युवक फरार हो गया है। बसंती देवी बाजार करने आई थी वह जेवर को साफ करवाने के लिए लेकर आई थी। तभी अचानक सोने की एक जितिया का लॉकेट लेकर एक युवक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन युवक बाइक पर बैठकर भाग गया। मंगलवार को 6:00 बजे जानकारी प्राप्त हुआ है।