पखांजूर: पखांजूर में व्यापारियों और विश्व हिन्दू परिषद का हल्ला बोल,बाहरी फेरीवालों पर रोक लगाने की मांग#jansamasya
पखांजूर मे बाहरी फेरीवालों के खिलाफ व्यापारियों और विश्व हिन्दू परिषद का हल्ला तेज़ हो गया है।परलकोट व्यापारी कल्याण संघ और विश्व हिन्दू परिषद ने SDM को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि शहर में अवैध ठेला स्टॉल और बाहरी फेरीवालों पर तत्काल रोक लगाई जाए।