गढ़बनैली बाजार से गश्ती के दौरान हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार। 09:35 बजे तलाशी में खाली मैगजीन लगी देशी पिस्टल बरामद गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया युवक मनीष कुमार (24 वर्ष), निवासी गढ़बनैली सिमरिया, थाना कसबा का बताया गया है।सीडीपीओ-2 ने 1 बजकर 30 मिनट में बताया—अवैध हथियार के खिलाफ अभियान जारी है।