मेजा: मेजा व उरुवा ब्लॉक की समितियों में डीएपी खाद नहीं पहुंची, किसान गेहूं बुवाई के लिए परेशान
Meja, Allahabad | Nov 25, 2025 मेजा और उरुवा ब्लॉक के सहकारी समितियां में गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी खाद उपलब्ध न होने से किसान परेशान हैं। उन्हें निजी दुकानों से मांगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। वही आज मंगलवार दोपहर समय लगभग 1:00 बजे के आसपास किसान मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि समितियां में गेहूं के बीज के साथ डीएपी खाद नहीं पहुंची है। किसान परेशान है।