घाटमपुर: केवड़िया गांव में घर में चारपाई पर लेटे बुजुर्ग को जहरीले सांप ने काटा, हुई मौत
घाटमपुर क्षेत्र के केवड़िया गांव में घर में लेटे बुजुर्ग को जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ते देख परिजन आनन फानन बुजुर्ग को निजी वाहन से सीएचसी पतारा लाए। जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। परिजनों ने बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।