जगाधरी: रत्तुवाला में शरारती तत्वों ने गिराई पुरानी मस्जिद, मुस्लिम समुदाय में रोष, पुलिस ने मामला दर्ज किया
यमुनानगर के जिले के साढौरा विधानसभा क्षेत्र के गांव रत्तुवाला में देर शाम कुछ शरारती तत्वों द्वारा आजादी से पहले बनी मस्जिद को जेसीबी से गिरा देने का मामला सामने आया है। आज सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार मस्जिद का ढांचा गिराए जाने की जानकारी मिलते ही मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए और बाद में इस घटना को लेकर स्थानीय थाने का घेराव किया।