झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: जुए के अड्डे के खिलाफ आवाज़ उठाने पर युवक को मिली धमकी
बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र में जुए अड्डे के खिलाफ आवाज उठाने पर एक युवक को झूठे केस में फसाने की धमकी दी गई है। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही जा रही है शनिवार की दोपहर 3:00 बजे। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध जुआ अड्डे के कारण इलाके का माहौल खराब हो रहा है।