मऊ: भैंसही नदी में डूबे युवक का शव चार दिन बाद मिला, गांव में छाया मातम
मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के मुंगेसर गांव में मछली पकड़ने गए रामविलास राम का शव चार दिन बाद भैंसही नदी से बरामद हुआ। 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पुल से नदी में कूदने के बाद वे लापता हो गए थे। मंगलवार को उनका शव घटना स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर शाम करीब 4 बजे मिला।