नरेन्द्रनगर: खारा स्रोत इलाके में पेड़ गिरने से सड़क पर पटवारी ने खुद पहुंचकर हटवाया, कुछ देर ट्रैफिक रहा बाधित
खारा श्रोत इलाके में शाम में अतिवर्षा से गिरे पेड़ को हटवाने में पटवारी निजी थपलियाल पहुंची। पुलिस प्रशासन, sdrf मौके पर पहुंची और पेड़ को काट कर सड़क से हटाया। हालात इलाके में बिकट।