बुलंदशहर: बुलंदशहर में ट्रैफिक पुलिस का मानवीय चेहरा, खुर्जा रोड को गड्ढामुक्त कर रही है ट्रैफिक पुलिस
बुलंदशहर नगर के खुर्जा रोड पर ट्रैफिक पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है जहां सड़क के किनारे गढ्डों को यातायात पुलिस भरते नजर आ रही है। सिर पर मिट्टी की तसला रखकर सड़कों के गड्ढे भर रही यूपी के बुलंदशहर की ट्रैफ़िक पुलिस। दिल्ली रुट का डायवर्जन होने से खुर्जा रोड पर बढ़ा है यातायात भार। गर्मी में हादसा रोकने के लिए रोड और रोड साइड सड़कों के गड्ढे भर रही ट्रैफ़िक