बरहेट: बरहेट बाजार में एक ही बस ने अलग-अलग जगह पर बच्चा और टेंपो को मारी टक्कर, दो घायल
बुधवार को बरहेट बाजार के हाटपाड़ा रोड में गोड्डा से बरहरवा जा रही बस ने पहले एक 10 वर्षीय बच्चा ओहिद अंसारी को ठोकर मारा उसके बाद वहीं कुछ दूरी पर उसी बस ने एक टेंपो में ठोकर मार दिया इस घटना में बच्चा सहित टेंपो चालक घायल हो गया। दोनों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में किया गया तथा बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।