राजस्थान में जांगिड़ सुथार समाज बहुतायत से निवास करता है हमारे आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा है, जांगिड़ सुथार समाज के अलावा भी कई अन्य जातियां जैसे स्वर्णकार, लुहार, पांचाल, कुमावत, ठठेरा, मूर्तिकार आदि शिल्पी जातियां भी भगवान श्री विश्वकर्मा की ही पूजा करती है,।