बरनाव मोड़ पर कोहरे के चलते तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम में टक्कर हो गई।हादसे में डीसीएम चालक दिनेश कुमार की मौत हो गयी।घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला।थाना प्रभारी ने मंगलवार दोपहर 2:00 बजे बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया था इसको ट्रैफिक पुलिस और क्रेन की मदद से खुलवाया गया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।