खलीलाबाद: तेज़ रफ्तार ट्रेन के आने पर गेटमैन ने गेट बंद किया, रेलवे फाटक के अंदर फंसा डीसीएम और ई-रिक्शा
खलीलाबाद शहर कोतवाली के त्रिपाठी मार्केट रेलवे क्रॉसिंग गेट बंद ही हो रहा था तब तक की एक डीसीएम और ई रिक्शा चालक जबरिया गेट के अंदर घुस गए और गेट बंद हो गया। रेलवे फाटक बंद होने के कारण ई रिक्शा और डीसीएम गेट के अंदर फंस गया। वही गेटमैन की सूझबूझ के कारण दोनों वाहनों को दूसरे टैग पर कर ट्रेन को पार कराया गया। घटना बुधवार की सुबह 9:00 की है।